देश में बीते 24 घंटों में 48513 नए मामले दर्ज होने से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1531669 पहुंच गई है। वहीं यहां मृतकों का आंकड़ा भी 34193 हो गया है। यहां देखें आंकड़े...

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में कोरोना वायरस के मामले रफ्तार पकड़ चुके हैं। आज बुधवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 15 लाख पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रिकाॅर्ड किए गए डाटा के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,513 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 15,31,669 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 768 नई मौतें हुईंं। इस तरह से कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक करीब 34,193 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

48,513 new #COVID19 cases and 768 deaths reported across the country in the last 24 hours, taking the total number of cases to 15,31,669 till date : Ministry of Health https://t.co/RLGfsiglXr

— ANI (@ANI) July 29, 2020


भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 5,09,447
दुनिया में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश की सूची में भारत रूस को पीछे छोड़कर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरा देश बन गया है। हालांकि यहां करीब 9,88,029 लोग भी ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट 64.50 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,447 है। इन सभी का उपचार हो रहा है। महाराष्ट्र 3,83,723 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना है। इसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,32,275) और कर्नाटक (1,01,465) का नंबर आता है।

Posted By: Shweta Mishra