कानपुर मे फ्राईडे को 208 सैम्पल की रिपोर्ट आई इनमें से सभी 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस हॉटस्पॉट एरिया कर्नलगंज और बजरिया से हैं।


KANPUR: सिटी में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स के मिलने की रफ्तार कम नहीं पड़ी है। फ्राईडे को फिर कोरोना वायरस के इंफेक्शन के 10 नए केस सामने आए. यह सभी केस कर्नलगंज और बजरिया क्षेत्र के हैं। कोरोना पॉजिटिव आए इन नए केसेस में 2 बुजुर्ग भी है जिनकी उम्र 80 साल है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला के मुताबिक फ्राईडे सुबह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब से 208 सैंपल की रिपोर्ट मिली।

कॉन्टेक्ट चेन की ट्रेसिंग

सीएमओ के मुताबिक, 14 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 4 पॉजिटिव केस वो हैं, जिनकी दोबारा जांच कराई गई थी। दोबारा जांच में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव ही निकली। इन सबका हैलट के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। जबकि 10 नए केस पता चले हैं कि यह केस हॉटस्पॉट एरिया कर्नलगंल और बजरिया के हैं। इन सभी को आइसोलेट कराने के साथ ही इनकी कांटेक्ट चेन का पता लगाया जा रहा है। वहीं फ्राईडे को क्वारानटीन सेंटर में रखे गए 102 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। हांलाकि वह अभी अपने घरों में होम क्वारानटीन पर ही रहेंगे।

टोटल सैंपल की रिपोर्ट आई- 208

टोटल पॉजिटिव केस निकले- 14

रिपीट सैंपल पॉजिटिव मामले- 4

नए पॉजिटिव केस सामने आए- 10

टोटल कोरोना पेशेंट की संख्या-219

एक्टिव कोरोना पेशेंट शहर में-200

अब तक स्वस्थ हुए पेशेंट- 17

कोरोना से मरने वाले पेशेंट- 4

आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव की मौत

फ्राईडे सुबह शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई. हैलट के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इस पेशेंट को कानपुर देहात में पॉजिटिव निकलने के बाद सरसौल सीएचसी में शिफ्ट किया गया था। जहां सैनेटाइजर पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ी तो थर्सडे सुबह हैलट में आइसोलेट किया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक उसे मिर्गी के झटके भी आते थे। हैलट के आइसोलेशन वार्ड में मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ.रंजीत कुमार निगम की यूनिट में उसका इलाज किया जा रहा था। फ्राईडे सुबह 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पी लिया था सैनेटाइजर

डॉक्टर्स का कहना है कि पेशेंट की तबीयत पहले से ही खराब थी। इस बीच दो दिन पहले उसे कोरोना वायरस के संक्रमण की भी पुष्टि हुई. युवक मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। उसमें कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे हुआ यह अभी पहेली बना हुआ है। डॉक्टर्स के मुताबिक, युवक को डेस्टीट्यूट की तरह भर्ती किया गया था। यानी कि उसका कोई जान पहचान वाला नहीं है। उसकी मौत की सूचना स्वरूप नगर पुलिस को भेजी गई है। साथ ही शव को सैनेटाइज और सील करा कर मोर्चरी में रखवाया गया है। यह अभी साफ नहीं है कि सैनेटाइजर पीने से उसकी मौत हुई या चोट लगने से या फिर कोरोना वायरस के संक्रमण ने उसे मारा।

दो महिलाएं सहित 3 कोरोना संदिग्धों की मौत

एलएलआर हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती की गई दो बुजुर्ग महिलाओं और एक युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. गोविंद नगर में रहने वाली 60 साल की महिला और रंजीतपुरवा की 75 साल की महिला को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हैलट के कोविड आईसीयू में भर्ती कराया था। इस दौरान उनकी कोरोना वायरस की जांच के लिए भी सैंपल लिए गए थे। हांलाकि रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी मौत हो गई. इसी तरह बारासिरोही के रहने वाले 37 साल के युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों शवों को कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सैनेटाइज कराते हुए सील करवा कर रखवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

kanpur@inext.co.in

Posted By: Chandramohan Mishra