Corona in Kanpur Live Update: शहर के रोशन नगर में रहने वाले अधेड़ की कोरोना वायरस से मौत मरने के 18 घंटे बाद आई रिपोर्ट में हुई पुष्टि। कुलीबाजार और अनवरगंज एरिया में 18 नए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिले आइसोलेशन में भेजा।


KANPUR (ब्‍यूरो)Corona in Kanpur Live Update: सिटी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंडे को शहर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत की पुष्टि हो गई वहीं 18 नए कोरोना पेशेंट भी मिले। रावतपुर गांव के रोशन नगर में रहने वाले 52 साल के अधेड़ की न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आइसीयू में मौत हो गई. उसकी मौत के 18 घंटे बाद आई रिपोर्ट में उसे वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं कोविड-19 लैब से मंडे सुबह आई रिपोर्ट में कुलीबाजार और अनवरगंज में रहने वाले 17 लोगों में कोरोना वायरस का इंफेक्शन मिला।। इन सभी को हैलट के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। 17 पॉजिटिव मरीजों में 12 कुलीबाजार के रहने वाले हैं जबकि 5 अनवरगंज निवासी हैं। वहीं रोशन नगर में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की मौत के बाद यह एरिया भी नया हाटस्पाट बन गया है। वहीं सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला के मुताबिक कानपुर में कोरोना पॉजिटिव केसों में 65 पुरुष हैं। जबकि महिलाए केवल 10 ही हैं।

हार्ट की प्रॉब्लम लेकर आया था पेशेंट

रोशन नगर में रहने वाले 52 साल के शख्स को संडे देर रात को उसके परिजन नाजुक हालत में हैलट लेकर आए थे। उन्होंने शुरुआत में सांस लेने में दिक्कत और हार्ट प्रॉब्लम की बात कही थी, लेकिन डॉक्टर्स को कोरोना वायरस का शक हुआ जिसके बाद उसकी जांच के लिए फौरन सैंपल लिया गया। और उसे फौरन न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आईसीयू में भेजा गया. जहां 3.30 बजे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद शव को कोविड-19 प्रोटोकाल के मुताबिक ही दफनाया गया।

Posted By: Chandramohan Mishra