Coronavirus In Maharashtra कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुणे पिंपरी चिंचवाड़ और नागपुर शहर को आज रात 12 बजे से 31 मार्च बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस दाैरान आम जनजीवन से जुड़ी बैंक मेडिकल अनाज दूध डेयरी जैसी सर्विसेज जारी रहेंगी।

मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus In Maharashtra कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, सभी निजी कार्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे, सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति केवल 25 प्रतिशत होगी।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर को 31 मार्च, 2020 तक बंद करने का ऐलान किया। ये वो शहर हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।सीएम ठाकरे ने मुंबई, पुणे और नागपुर में किराने की दुकानों, डेयरियों, फार्मेसियों और बैंकों जैसी अत्यंत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी कार्यालयों, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray: State government has ordered complete shutdown in Mumbai Metropolitan Region, except essential services and public transport. This is not a holiday, avoid crowding. Banks to remain open in the state. #Coronavirus https://t.co/NTC2Lcps9a

— ANI (@ANI) March 20, 2020आदेश शुक्रवार आधी रात से प्रभावी होगा

सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति को 25 प्रतिशत तक घटाने का फैसला हुआ। सीएम का ये आदेश शुक्रवार आधी रात से प्रभावी होगा। इतना ही नहीं कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं को रद कर दिया गया है। इस बार सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाना है।हालांकि इस बंद के दाैरान मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें और सार्वजनिक बसें अभी जारी रहेंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से कहा है कि वे इस वायरस के साथ मिलकर लड़ें।घर से बाहर बहुत जरूरी होने पर ही निकलें। महाराष्ट्र में कोरोना 52 पहुंच गए हैं।

Maharashtra Education Minister Varsha Gaikwad: All exams from class 1 to 8 are cancelled, all students to be promoted to next classes without exam. #Coronavirus (file pic) pic.twitter.com/yIMn4cl399

— ANI (@ANI) March 20, 2020 Posted By: Shweta Mishra