पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56349 हो गई है। वहीं पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से कुल 17482 मरीज ठीक हुए हैं।

इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले सोमवार को 1,748 नए रोगियों के साथ 56,349 तक पहुंच गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की जान चली गई। इसी तरह, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,167 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि सिंध में 22491, पंजाब में 20,077, खैबर-पख्तूनख्वा में 7905, बलूचिस्तान में 3407, इस्लामाबाद में 1641, गिलगित-बाल्टिस्तान में 619 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 209 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से कुल 17,482 मरीज ठीक हुए हैं।

ईद से पहले सरकार ने दी थी लॉकडाउन में ढील

अधिकारियों ने देश में 483,656 परीक्षण किए हैं। वहीं, योजना मंत्री असद उमर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में घातक वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रति दिन 30,000 परीक्षणों की क्षमता पर्याप्त होगी। असद ने कहा, 'इस वक्त हम प्रति दिन 25,000 से अधिक परीक्षण आयोजित करने की स्थिति में हैं और हर गुजरते दिन के साथ परीक्षण आयोजित करने की हमारी क्षमता बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में हम हर दिन 30,000 परिक्षण करने में सक्षम होंगे। बता दें कि ईद से पहले सरकार ने देश में लॉकडाउन में ढील दी थी। अब अधिकारियों का कहना इस ढील के कारण पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है।

Posted By: Mukul Kumar