पाकिस्तान में संक्रमण की कुल संख्या 80463 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और सेवा मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में अधिकतम 17370 परीक्षण करने के बाद नए संक्रमण का पता चला।

इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,132 नए मामलों की सूचना मिली है, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 80,463 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और सेवा मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में अधिकतम 17,370 परीक्षण करने के बाद नए संक्रमण का पता चला। कुल मामलों में से सिंध में अब तक कोरोना वायरस के 31,086 मरीज, पंजाब में 29,489, खैबर-पख्तूनख्वा में 10,897, बलूचिस्तान में 4,747, इस्लामाबाद में 3,188, गिलगित-बाल्टिस्तान में 779 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 289 मरीज सामने आए हैं।

इतने लोग हुए ठीक

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'पिछले 24 घंटों में कुल 67 मरीजों की मौत हुई, जिसमें मौतों की कुल संख्या 1,688 है। वहीं, इस बीमारी से 28,923 लोग पूरी तरह से उबर चुके हैं।' अधिकारियों ने अब तक देश में 595,344 परीक्षण किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान में 100 से अधिक प्रयोगशालाएं हैं जो प्रति दिन 30,000 से अधिक परीक्षण कर सकती हैं और दैनिक परीक्षणों की संख्या धीरे-धीरे अधिकतम स्तर तक बढ़ जाएगी।

Posted By: Mukul Kumar