उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 507 नए केस व 18 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में करीब 14598 पीड़ित अब तक आ चुके हैं।


लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में भी हर दिन कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में यहां 507 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 18 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह से राज्य में मरने वालों की संख्या 435 पहुंच गई है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में करीब 14,598 पीड़ित अब तक आ चुके हैं। राज्य में 5,259 सक्रिय मामले


इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 8,904 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में 5,259 सक्रिय मामले हैं। प्रधान सचिव ने कहा कि सोमवार को राज्य में 13,966 परीक्षण किए गए थे। वहीं देश के अन्य हिस्सों से लौटे श्रमिकों का पता लगाने के लिए मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) गांवों का दौरा कर रही हैं। प्रवासी कामगारों को ट्रैक किया

आशा कार्यकर्ताओं ने 16.75 लाख प्रवासी कामगारों को ट्रैक किया है। इसमें करीब 1,463 में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। राज्य सरकार की 1.23 लाख निगरानी टीमों ने 93.42 लाख से अधिक घरों का सर्वेक्षण किया है और 4.76 करोड़ आबादी को कवर किया है। आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग संदिग्ध रोगियों को ट्रैक करने के लिए भी किया जा रहा है।पीड़ितों की संख्या 3,43,091वहीं देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में मंगलवार की सुबह तक कोरोना वायरस की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 10,667 कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए और 380 नई मौतों के केस सामने आए हैं। इस तरह देश में अब कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 3,43,091 पहुंच गई है। वहीं इस वायरस की वजह से हुईं माैतों की संख्या बढ़कर 9,900 हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra