Coronavirus In UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये डॉक्टर उसी टीम में शामिल है जो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही है। भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 147 पहुंच गई है।

लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus In UP उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का एक और केस सामने आया है। यहां के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक जूनियर डॉक्टर का कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ। जूनियर डाॅक्टर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का यह तीसरा मामला है। केजीएमयू में जूनियर डॉक्टर को उपचार के लिए एडमिट कर लिया गया है। कोरोना वायरस से पीड़ित यह डाॅक्टर उसी मेडिकल टीम का एक हिस्सा है जो कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही है। वहीं इसके पहले एक महिला चिकित्सक और उसके रिश्तेदार में भी कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाया गया और केजीएमयू में उनका इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है। इसमें आगरा में (8), लखनऊ में (3), नोएडा में (3) और गाजियाबाद में (2) मरीजों के पीड़ित होने की सूचना है।

कोरोना के मरीजों की संख्या बढती रही है

वहीं पूरे देश की बात करें तो यहां कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से 10 ताजा मामलों की रिपोर्ट के साथ बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 147 हो गई। इन मामलों में 25 विदेशी नागरिक और तीन वो व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी मृत्यु दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई। कोरोना वायरस को लेकर यहां शासन से प्रशासन तक अलर्ट है। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 2 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल तक सबकुछ बंद

यूपी कैबिनेट की एक बैठक के बाद यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे। प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं को भी 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्य के सभी पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं। सभी सिनेमा और मल्टीप्लेक्स भी 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

Posted By: Shweta Mishra