उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब वरिष्ठ नौकरशाहों और स्वास्थ्य अधिकारियों की हाई लेवल टीमों को 11 जिलों में भेजेगी जिनमें कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं। रविवार तक हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या 2265 हो गई है।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार अलर्ट है। योगी सरकार अब वरिष्ठ नौकरशाहों और स्वास्थ्य अधिकारियों की हाई लेवल टीमों को 11 जिलों में भेजेगी जिनमें कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं। ये टीमें राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ कोआर्डिनेट करेंगी। यह फैसला राज्य में हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या के बीच आया है। रविवार तक, हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या 9.85 लाख घरों को कवर करते हुए, 58.37 लाख से अधिक लोगों की आबादी के साथ 2,265 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में सबसे ज्यादा हैं एक्टिव केस

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक संख्या है। यहां करीब 498 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद कानपुर (288) गाजियाबाद (272) लखनऊ (198) और मेरठ (170) सक्रिय केस दर्ज हुए हैं।आगरा में कुल मामलों की संख्या सबसे अधिक है। यहां पर अब तक1,038 केस दर्ज हुए हैं लेकिन उनमें से सिर्फ अब125 ही एक्टिव केस हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, अवनीश अवस्थी के अनुसार, इन हॉटस्पॉट्स में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,929 है।

पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने का आदेश

यहां कोरोना संक्रमित लोगों के परिचारकों संग संवाद करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और अर्धसैनिक कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। अधिकारियों को पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी करने और कोविड और गैर-कोविड अस्पतालों में पर्याप्त सफाई करने का निर्देश दिया गया। सीएम योगी ने पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने और 'अनलॉक 1' के दौरान केंद्र के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए सभी संभव कदम उठाने का निर्देश भी दिया है।

Posted By: Shweta Mishra