उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 10103 पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आकंड़ा भी 268 पहुंच गया हैं। यहां शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 370 फ्रेश केस सामने आए हैं।

लखनऊ (पीटीआई)उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 370 ताजा मामलों के साथ अब प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 10,000 पार हो गई है। राज्य में अब तक कुल 10,103 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं मृतकों का आकंड़ा भी 268 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,927 है। वहीं इस बीमारी से रिकवर होने वालो अस्पतालों से छुट्टी पाने वालों की संख्या 5,908 है।

जून के महीने में अत्यधिक सतर्कता बनाए रखने जरूरत

अमित मोहन प्रसाद ने जून के महीने में अत्यधिक सतर्कता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि प्रवासियों और अन्य लोग राज्य में लौट रहे हैं। वायरस की जांच को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। मैंने ग्राम और मोहल्ला निग्रानी समितियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सचेत रहने को कहा कि जो प्रवासी और अन्य लोग लौटे हैं, वे प्रोटोकॉल के अनुसार होम क्वाॅरंटीन का पालन करें। साथ ही चेतावनी दी कि होम क्वाॅरंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra