उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में अभी तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए। यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई।


लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात तक 378 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में मिले कोरोना पाॅजिटिव केसों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 हजार के पार हो गया। रविवार को भी चार मौतों की सूचना दी गई थी। एक दिन में 378 केस सामने आएएकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के संयुक्त निदेशक / राज्य निगरानी अधिकारी विकाशेंदु अग्रवाल ने कहा, "आगरा, मेरठ, देवरिया और गोरखपुर से एक-एक मौत की सूचना मिली थी, जबकि रविवार को 378 नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 87575 हो गई।' अग्रवाल ने कहा, "378 ताजा कोविड -19 मामले अब तक राज्य में एक ही दिन में सबसे अधिक ताजे मामले दर्ज किए गए हैं।" पहले से ज्यादा रहना होगा सतर्क
नाम न छापने की शर्त पर बात करने वाले एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि "लोगों को स्थिति की गंभीरता महसूस करने की जरूरत है। , क्योंकि लॉकडाउन की स्थिति में ढील दी जा रही है। यहां तक ​​कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के थोड़े से उल्लंघन से कोरोना मामलों में तेजी आ सकती है। "इस बीच, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा," हमने अभी तक का टारगेट हासिल कर लिया है। उत्तर प्रदेश कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए एक लाख बेड रखने वाला पहला राज्य बन गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari