Coronavirus in Uttar Pradesh: ज्यादा संक्रमण वाले जिलों की विशेष निगरानी के सीएम ने दिए निर्देश सरकार का दावा प्रतिदिन 3000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट करने वाला तीसरा राज्य कोविड केस नेशनल इंडेक्स में उत्तरप्रदेश का 7वां स्थान राज्य में 20 या इससे ज्यादा केस वाले हैं 15 जिले।

लखनऊ (ब्‍यूरो)। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां सख्ती और सावधानी के लिये सरकार लगातार रणनीति बना रही है। इसी के तहत अब 20 से ज्यादा केस वाले जिलों में दो सीनियर प्रशासनिक अफसरों को भेजने के निर्देश दिये गए हैं। राज्य में 20 या इससे अधिक केस वाले 15 जिले हैं। इसके साथ ही सरकार ने दावा किया है कि हर रोज तीन हजार सैंपल टेस्ट करने वाला यूपी देश का तीसरा राज्य बन गया है। जबकि, कोरोना कोविड-19 केस के मामले में प्रदेश का सातवां स्थान है।

15 जिलों में भेजे जाएंगे अफसर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 20 से ज्यादाकोरोना केस वाले जिलों की विशेष रूप से समीक्षा की है और इन जिलों में एक प्रशासनिक अफसर और एक स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ अफसर भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 20 या 20 से ज्यादा कोरोना केस वाले 15 जिले हैं, जिनमें इन अधिकारियों को को भेजने की तैयारी है। यह अधिकारी सात दिन तक इन जिलों में कैंप कर लॉकडाउन, मेडिकल व प्रशासनिक क्वारंटाइन सेंटर, कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम सहित हालात की समीक्षा करेंगे। योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन जिलों में मंडल स्तर पर आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी की तैनाती नहीं है, वहां एक डीआईजी स्तर का पुलिस अधिकारी भी जाएगा।

बाहर से कोई भी आए, कर दें क्वारंटाइन

सीएम योगी ने कहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे-2 और मध्यप्रदेश बॉर्डर से कोई भी व्यक्ति आता है तो उन्हें तुरंत पकड़कर क्वारंटाइन कराया जाए। साथ ही ऐसे कार्य में लगे वाहनों को जब्त कर लें।

अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पुराने राशन कार्ड धारकों के साथ ही नए राशन कार्ड धारकों को हर हालत में खाद्यान्न दिया जाएगा। एक मई से शुरू होने वाले नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण में अंत्योदय लाभार्थियों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल प्रति कार्ड वितरित किया जाए। इसके साथ ही मनरेगा, ठेला खोमचा, ई-रिक्शा, पंजीकृत श्रमिक, मजदूरों को तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल देने का आदेश सीएम ने दिया है।

Posted By: Inextlive Desk