उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4511 हो गई है। इसके अलावा राज्य में अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है।

लखनऊ (पीटीआई)उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,511 हो गई है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'राज्य में 75 जिलों से अब तक कुल 4,511 मामले सामने आए हैं, जिनमें 1,763 लोग सक्रिय हैं, जबकि 2,636 लोगों को अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है।' मरने वाले 112 लोगों की बात करें तो केवल आगरा से 24 ने अपनी जान गंवाई है। इसके बाद मेरठ में 19, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ और कानपुर में आठ-आठ, गौतम बुद्ध नगर में पांच, फिरोजाबाद मथुरा और झाँसी में में चार-चार लोग और मैनपुरी व गाजियाबाद में दो-दो मौतें हुईं हैं।

लक्षण दिखने वालों को दिया जा रहा उपचार

इनके अलावा, लखनऊ, वाराणसी, हापुड़, बुलंदशहर, बस्ती, बिजनौर, प्रयागराज, जालौन, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़, अमरोहा, बरेली, श्रावस्ती, आज़मगढ़, एटा, कानपुर देहात, महोबा और ललितपुर में एक-एक मौत की सूचना मिली है। प्रसाद ने कहा, 'हम निगरानी पर जोर दे रहे हैं और 3.23 करोड़ से अधिक लोगों ने यूपी में 79,825 टीमों का सर्वेक्षण किया है। जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं, उनको आवश्यक उपचार दिए गए हैं।' उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल किया गया है और लोगों को अलर्ट भेजा जा रहा है। हमने ऐप द्वारा उत्पन्न अलर्ट के आधार पर 17,447 लोगों को कॉल किए हैं और 109 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।'

Posted By: Mukul Kumar