पिछले साल के अंत में महामारी फैलने के बाद से अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले पांच लाख के आकड़े को पार कर चुके हैं। इससे अब तक 27291 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं यूरोप में इस खतरनाक वायरस से लोगों का बुरा हाल है।

रोम (एएफपी) दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक इससे 27,291 लोगों की जान जा चुकी है। इकोनॉमिस्ट का कहना है कि अकेले यूरोप में 300,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा, दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 596,247 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 133,307 लोग इस वायरस से अब तक ठीक हो गए हैं। पिछले दिन यानी कि शुक्रवार को विश्व भर में कोरोना वायरस के 64,763 नए मामले सामने आए और 3239 मौतें हुईं। यूरोप में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण विश्व भर में तमाम देशों ने लॉकडाउन के उपाय किए हैं। इटली ने देश के भीतर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, अमेरिका ने भी इस वायरस को काफी सख्ती बरती है।

203 देशों में फैला वायरस

हालांकि इस खतरनाक वायरस का प्रकोप चीन में शुरू हुआ लेकिन अब यह 203 देशों और क्षेत्रों तक पहुंच गया है। उनमें से 115 ने घातक रिपोर्ट दी है। नाइजीरिया, मोंटेनेग्रो, आइवरी कोस्ट, जिम्बाब्वे और गाम्बिया ने पिछले दिनों अपने देश में इस वायरस से पहली मौत की सूचना दी। चीन से बाहर 86 प्रतिशत या 5,14,853 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,394 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3295 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 74,971 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

इटली में बढ़ रही है मौतों की संख्या

अगर यूरोप की बात करें तो इटली में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9134 हो गई है। इसके अलावा, यहां कुल 86,458 लोग संक्रमित हैं। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि अगर लोग सरकार की सोशल डिस्टेंस पॉलिसी पर सलाह पर ध्यान नहीं देंगे तो ब्रिटेन को कर्फ्यू लगाने और यात्रा प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता हो सकती है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। वहीं, ग्रीस ने रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की, सोमवार की सुबह से केवल कुछ अपवादों के साथ आंदोलन को प्रतिबंधित किया। इसके अलावा, स्पेन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,138 हो गई है।

अमेरिका में कई लोगों की मौत

वहीं, अमेरिका की बात करें तो लगभग 4 में से 1 अमेरिकी को दुकान बंद करने और घर पर रहने का आदेश दिया गया है। अमेरिका में वायरस के कम से कम 42,187 मामले सामने आए हैं और शनिवार तक 1632 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, कोरोना से कनाडा में मौत का आंकड़ा सोमवार को 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है और अधिकारियों ने वायरस के प्रसार से लड़ने के लिए सावधानी बरतने से इनकार करने वाले लोगों को दंडित करने की धमकी दी है।

Posted By: Mukul Kumar