Coronavirus का प्रभाव दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। इससे अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग संक्रमित हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि भारत समेत 30 बड़े देशों को इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा है।


लंदन (आईएएनएस)। शोधकर्ताओं ने चीन और दुनिया भर के उन शहरों व प्रांतों का पता लगाया है, जिन्हें कोरोना वायरस के प्रसार से सबसे अधिक खतरा है। दुनिया भर में इस वायरस से जिस देश को सबसे अधिक 'खतरा' है, उनमें पहले नंबर पर थाईलैंड, दूसरे पर जापान और तीसरे पर हांगकांग है। स्टडी में बताया गया है कि खतरे वाली इस लिस्ट में अमेरिका को 6वें स्थान पर रखा गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया 10वें, लंदन 17वें और भारत 23वें स्थान पर है। यह रिपोर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन की वर्ल्डपॉप टीम ने पूरे रिसर्च के साथ बनाई है। Coronavirus: वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों ने निकालने के लिए इमरान सरकार से लगाई गुहारतेजी से फैल रहा कोरोना वायरस
इस रिपोर्ट को बनाने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के प्रमुख ऑथर शेंगजी लाई ने कहा, 'नए कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ने की स्थिति है और हम तारीख के आधार पर संभावित प्रसार की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम चीन से आने-जाने वाले लोगों सहित तमाम गतिविधियों पर भी नजर रख रहे हैं।' शोधकर्ताओं ने बताया कि वुहान के अलावा चीनी शहर बीजिंग, गुआंगजौ, शंघाई और चूंगचींग को भी सबसे ज्यादा खतरा है। वर्ल्डपॉप की टीम ने चीन और दुनिया भर में लोगों के आवागमन के विशिष्ट पैटर्न को समझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा डेटा के साथ-साथ मोबाइल फोन व आईपी एड्रेस डेटा का इस्तेमाल किया। इसी के जरिए टीम ने सबसे अधिक जोखिम वाले दुनिया भर के टॉप 30 देशों के बारे में बताया। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है और 5974 लोग संक्रमित हैं।

Posted By: Mukul Kumar