Coronavirus Treatment in India: आस्ट्रेलिया में कोरोना मरीजों पर दवा के इस्तेमाल के बेहतर नतीजों के बाद एलएलआर हॉस्पिटल में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पेशेंट्स को दी जा रही दवा इवारमेक्टिन।

kanpur@inext.co.in

KANPUR: Coronavirus Treatment in India Update: एलएलआर हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के पॉजिटिव पेशेंट््स के ट्रीटमेंट में अब एक नई दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स को हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन और टेमी लू दवा की डोज दी जा रही थी। इसके भी कोरोना पेशेंट्स पर पॉजिटिव रिजल्ट्स सामने आए. 6 कोरोना पाजिटिव पेशेंट्स के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया। वहीं अब टीबी के गंभीर मरीजों को दी जाने वाली ड्रग इवेरमेक्टिन (Ivermectin) कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स को दी जा रही है। एलएलआर हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ। आरके मौर्या ने बताया कि इस दवा के कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स पर यूज को एपफडीए ने भी अपू्रव किया है। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया में भी इस ड्रग के कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स को दिए जाने पर अच्छे रिजल्ट्स आए हैं। आम तौर पर यह दवा एक एंटीपैरासाइट ड्रग है जो टीबी पेशेंट्स की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए दी जाती है। डब्लूएचओ ने भी इसके यूज को अप्रूव किया है। जिसके बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के पॉजिटिव पेशेंट्स को इस टैबलेट की डोज दी जा रही है।

Coronavirus in UP Updates: यूपी के 32 जिलों से Covid-19 की छुट्टी, अब इन जिलों में रहेगी सख्‍ती

एक पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट दो दिन में निगेटिव

एलएलआर हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में दो दिन पहले भर्ती हुए एक कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को इवारमेक्टिन टैबलेट दी गई. कल रात को उनकी कोरोना वायरस की दोबारा जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट सुबह निगेटिव निकली है। दूसरी रिपोर्ट के 24 घंटे बाद उस पेशेंट की तीसरी बार जांच कराई जाएगी। वह रिपोर्ट भी अगर निगेटिव आती है तो दवा के कारगर होने की दिशा में यह बड़ी सफलता होगी। हालांकि दवा के यूज और उसके प्रभाव को लेकर जल्दबाजी नहीं की जाएगी। एक निश्चित संख्या में कोरोना पॉजिटिव पेशेंटस पर इस दवा के प्रभाव को देखा जाएगा। जितने ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को यह दवा दी जाएगी। उसके प्रभाव का ज्यादा बेहतर तरीके से एनालिसिस किया जा सकेगा। यह दवा अभी उन्हीं कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स को दी जा रही है। जिनमें एसिटोमेटिक लक्षण हैं ओर जिनकी स्थिति सामान्य है।

Posted By: Chandramohan Mishra