Coronavirus in India: 9 Baje 9 Minutes भारतीय सेना ने 5 अप्रैल को सभी नागरिकों को दीया या मोमबत्तियां जलाते समय कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। सावधान रहने की सलाह दी है।

नई दिल्ली (एएनआई) Coronavirus in India: 9 Baje 9 Minutes: भारतीय सेना ने 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध के अनुसार सभी नागरिकों को दीया या मोमबत्तियां जलाते समय सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से मोमबत्ती आदि जलाने से पहले अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करने के बजाय साबुन से हाथ धोने के लिए कहा है। भारतीय सेना ने एक ट्वीट में कहा, '5 अप्रैल को, दीया या मोमबत्तियां जलाते समय हमें सावधान रहना है। अपने हाथों को धोने के लिए साबुन का उपयोग करें, न कि अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर का।' साबुन से हाथ धोने से सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी क्योंकि इस बात की संभावना है कि अल्कोहल आधारित सैनिटाइटर आग पकड़ सकते हैं। बता दें कि देशभर में लॉकडाउन के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी नागरिकों से महामारी से फैले अंधेरे से लड़ने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे केवल 9 मिनट के लिए दीया और मोमबत्तियां जलाने की अपील की।

पीएम मोदी का वीडियो संदेश

प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'कोरोना महामारी के कारण फैले अंधेरे के बीच, हमें निरंतर प्रकाश और आशा की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। हम चारों दिशाओं में प्रकाश की महिमा का प्रसार करके संकट के गहरे अंधकार को दूर करना चाहिए। और इसीलिए, इस रविवार, 5 अप्रैल को, हम सभी को एक साथ, कोरोना संकट से फैले अंधकार को चुनौती देना है, इसे प्रकाश की शक्ति से परिचित कराना है। इस दिन, हमें 130 करोड़ भारतीयों की महाशक्ति को जागृत करना है। 130 करोड़ भारतीयों को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेना है।'

#IndiaFightsCorona 9 minutes for India 5th April, Sunday, 9 PM #ModiVideoMessage @narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath @CMOfficeUP @tsrawatbjp pic.twitter.com/KxoGUEoXt5

— inextlive (@inextlive) April 3, 2020 Posted By: Mukul Kumar