कोरोना वायरस भारत में अब डॉक्टर और नर्स को भी संक्रमित कर रहा है। अब तक लगभग 548 डॉक्टरों नर्सों और पैरामेडिक्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे आगे रहने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टर और नर्स भी अब इस महामारी की चपेट में हैं। कोरोना वायरस इन पर भी कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस ने देश भर में अब तक लगभग 548 डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को अपनी चपेट में लिया है। हालांकि इसमें फील्ड वर्कर, वार्ड बॉय, सफाई कार्यकर्ता, सुरक्षा गार्ड, लैब अटेंडेंट, चपरासी, कपड़े धोने और रसोई कर्मचारी शामिल नहीं हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र के अनुमसार अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक इंप्लाई संक्रमण की चपेट में कहां से और कैसे आए हैं। अभी इसकी विस्तृत जांच नहीं हुई है। ऐसे में इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 69 डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि

एक मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि अकेले राष्ट्रीय राजधानी में करीब 69 डॉक्टरों में अब तक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 274 नर्स और पैरामेडिक्स अब तक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि सात प्राइवेट डॉक्टरों और एक प्रोफेसर सहित 13 स्वास्थ्य कर्मियों का केंद्र संचालित सफदरजंग अस्पताल में पिछले दो महीनों में कोरोना वायरस टेस्ट पाॅजिटिव निकला है। वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। एक रेजिडेंट डॉक्टर और पांच नर्सों सहित लगभग 10 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एम्स में अब तक इस बीमारी का पाॅजिटिव टेस्ट कराया। इसके अलावा, प्रीमियर अस्पताल में कुछ सुरक्षा गार्ड भी संक्रमित हो गए हैं।

कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढते जा रहे हैं

आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न केंद्रीय और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कई स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना वायरस के मामले देश में काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में 49,391 लोग अब तक इस खतरनाक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसकी वजह से अब तक 1,694 लोगों की जान भी जा चुकी हैं। कोरोना वायरस के देश में इन सक्रिय मामलों में 33,514 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 14,182 लोगों को ठीक किया गया है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा एक मरीज पलायन कर गया है।

Posted By: Shweta Mishra