Coronavirus हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए लोगों से इंस्पायर करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ये वीडियो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बहुत पसंद आया और उन्होंने कार्तिक की तारीफ करते हुए लोगो से सावधान रहने के लिए कहा है। कई और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी कोरोना से जंग में सब को सावधानी से आगे बढ़ने का मैसेज दिया है।

कानपुर। Coronavirus: एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्म प्यार का पंचनामा स्टाइल के मोनोलॉग डायलॉग के जरिए पूरे देश को कोरोना वायरस से फैल रही बीमारी से लड़ने का मौसेज दिया। इस मैसेज में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का भी जिक्र किया जो उन्होने भारतवासियों से इस मुश्किल घड़ी में की है।कार्तिक का ये वीडियो प्रधानमंत्री को बेहद पसंद आया और उन्होंने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है। उन्होंने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह यंग एक्टर कुछ कह रहा है, यह समय 'ज्यादा सावधान' होने का है और 'कोरोना का पंचनामा' करने का है।

The young actors have something to say..
Its time to be 'Zyada Savdhan' and do 'Corona ka Punchnama'! #IndiaFightsCorona https://t.co/drEZc4ySZMhttps://t.co/KbQaDg7a5Nhttps://t.co/1RjvF70jJlhttps://t.co/nwIES94SDD

— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2020

कार्तिक ने अपने वीडियो में मोनोलॉग के जरिए उन लोगों को समझाने का प्रयास किया जो इस महामारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे और घर से काम करने में आनाकानी करते हुए बाहर निकलने के लिए बहाने खोज रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये गर्मी की छुट्टियां नहीं हैं। आईपीएल, एनबीए, प्रीमियर लीग, स्कूल, कॉलेज, सब कुछ बंद है। फिल्म रिलीज को पोस्टपोन कर दी गई हैं, शूटिंग्स रोक दी गई हैं पर आप रुक नहीं रहे, सीरियसली नहीं ले रहे। आर्यन ने ये भी बताया है कि हर एक को तैयार रहना चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में यह वायरस और फैल सकता है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वे कम से कम अमेरिकी प्रतिरक्षाविद् एंथनी फौसी को गंभीरता से लें, जिन्होंने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है। उन्होंने सबसे पार्टी मत करो, यात्रा मत करो, लोगों से मत मिलो, घर पर ओटीटी प्लेटफार्म्स पर इंज्वॉय करो, घर से काम करो, माता-पिता के साथ समय बिताओ और एक दूसरे पर भरोसा करो जैसी बातें कही हैं।

T 3476 - T 3476 - -The film fraternity pleads and cautions for safety and precaution .. on CoVid 19 .. an initiative by the Industry and the CM Maharashtra pic.twitter.com/xjZsBI2diu

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2020सेलेब्रिटीज ने रिलीज किए वीडियो

इसके अलावा तमाम दूसरी सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर सभी से सावधान रहने और प्रिकॉशंस लेने के लिए कहा है। सभी ने जिसमें अमितीभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे सितारे शामिल है ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पीएम के जनता कर्फ्यू वाले मैसेज को सपोर्ट करने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई सेलेब्रिटी लोगों ने सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं, और ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकता है। ये वीडियो महाराष्ट्र सरकार द्वारा तैयार किया गया है। ।

T 3476 - A fancy dress birthday party for Abhishek in his very early years .. dress theme 'SUPERMAN' ..
काश की वास्तव में हम superman बन कर इस सभयंकर महामारी Corona Virus को सदा के लिए नष्ट कर सकते !! pic.twitter.com/DvT90WYs6f

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2020बन सकते सुपरमैन

इस बीज अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक इमोशनल मैसेज किया है। जिसमें उन्होंने इस बीमारी से लड़ने के लिए सबके लिए सुपरमैन जैसी पावर की ख्वाहिश जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि काश की वास्तव में हम सुपरमैन बन कर इस भयंकर महामारी कोरोनावायरस को सदा के लिए नष्ट कर सकते।

Posted By: Molly Seth