Coronavirus कोरोनावायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 3000 से अधिक मामले सामने आ चुके है। इनमें 77 से ज्यादा लोगाें की माैत हो चुकी है। लॉकडाउन के बीच बढ़ते केसेज से देश में बैचेनी बढ़ती जा रही है।

कानपुर। Coronavirus: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3000 पार हो गई है। रविवार को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पर दिए गए डाटा के अनुसार अब तक भारत में कोरोना के 3374 मामले सामने आ चुके है। इसमें वर्तमान में 3030 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार हो रहा है। 266 लोग उपचार से ठीक हो गए या फिर डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके अलावा अब तक 77 लोगों की माैत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिर्पोर्ट के अनुसार, 3374 के आंकड़े में 65 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

राज्य अनुसार आंकड़े

ताजा जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों की स्थिति इस प्रकार है। महाराष्ट्र में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें (24), गुजरात (10), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (4), पश्चिम बंगाल ( 3), तमिलनाडु ( 3), जम्मू और कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल (2)आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश ने एक-एक मौत की सूचना दी है। महाराष्ट्र में 490 पर सबसे ज्यादा महामारी के असर की पुष्टि की गई, उसके बाद नंबर है तमिलनाड का जहां 485 संक्रमण मामले सामने आये दिल्ली में मामलों की संख्या बढ़ कर 445 हो गई, केरल में 306, राजस्थान में 200 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है।

Posted By: Molly Seth