भारतीय रेलवे ने देशव्‍यापी लॉकडाउन के बाद से निलंबित चल रहीं रेल सेवाओं को एक बार फि‍र शुरू करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। 12 मई से वह विशेष एसी ट्रेनों के जरिए एक बार फि‍र यात्री सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोनावायरस (कोविड-19) संकट के बीच यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित करने के लगभग 45 दिनों बाद, भारतीय रेलवे ने रविवार को घोषणा की कि वे 15 वातानुकूलित (एसी) एक्सप्रेस जो कि प्रीमियम राजधानी एक्सप्रेस के समकक्ष हैं, जो सीमित जगहों पर रूकेंगी 12 मई से शुरू करने जा रहा है।

15 जोड़ी विशेष एसी ट्रेनों के साथ यात्री रेल सेवा की शुरुआत

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक, मीडिया, राजेश दत्त बाजपेयी ने एक बयान में कहा: 'नेशनल ट्रांसपोर्टर धीरे-धीरे 15 ट्रेनों के साथ मंगलवार से विशेष एसी यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है, यह सीमित जगहों पर रूकेंगी।' उन्होंने कहा कि ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग सोमवार को शाम 4 बजे शुरू होगी। बाजपेई ने कहा कि शुरुआती चरण में, 15 जोड़ी विशेष एसी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।

किराया राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन के बराबर होगा

उन्होंने कहा, सभी कोच एसी, सीमित स्‍टॉपेज और किराया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होगा। बाजपेई ने कहा कि एसी थ्री टियर कोच में 52 और 2 टियर कोच में 48 यात्रियों को कोविड-19 महामारी के बीच सोशल डिस्‍टेंसिंग के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाएगी। 'भारतीय रेलवे कोविड के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग सोमवार को शाम 4 बजे शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर कराई जा सकेगी।

24 मार्च से निलंबित चल रहीं रेल सेवाएं

रेलवे ने 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था। 24 मार्च को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने फिर से 3 मई तक 19 और दिनों के लिए लॉकडाउन का विस्तार किया और फिर सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया।

सिर्फ वैध टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्‍टेशन में प्रवेश की अनुमति

देश भर में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए माल और विशेष पार्सल ट्रेनें चल रही थीं। रेलवे अधिकारी ने आगे कहा रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। 'केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यात्रियों को फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल सीमित यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। ट्रेन के कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे,' उन्होंने कहा।

Posted By: Inextlive Desk