Coronavirus : इन दिनों बाॅलीवुड सेलेब्स लाइव चैट शोज या फन चैट शो लेकर आ रहे हैं जो फैंस के लिए कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी भी देते हैं। फिलहाल यहां जानें कार्तिक ने अपने यूट्यूब शो पर महामारी से जुड़ी क्या जानकारी दी है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus : इन दिनों सेलेब्स फैंस के साथ फन चैट शोज कर रहे हैं जिसके जरिए वो लोगों को महामारी के लिए इनफार्म भी कर रहे हैं। एक्टर कार्तिक आर्यन, सनी लियोनी, श्रुति हासन और रश्मी देसाई ने अपनी होस्टिंग स्किल्स दिखाई। लाॅकडाउन के समय में ये सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी होस्टिंग की कला दिखा रहे हैं। बता दें कि फैंस ने कार्तिक का यूट्यूब टाॅक शो खूब पसंद किया। इसका नाम है 'कोकी पूछेगा'।

कार्तिक ने डाॅक्टर्स और इंडिया की पहली सर्वाइवर से की बात

इस शो में कार्तिक ने फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के साथ इंटरैक्शन किया। इसमें डाॅक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों व महामारी के सर्वाइवर्स के साथ बात की गई। कार्तिक ने अपने ह्यूमरस अंदाज में उनसे बातचीत की। ये शो न सिर्फ उनके फैंस को पसंद आया बल्कि कई बाॅलीवुड स्टार्स को भी पसंद आया है जिसमें आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर भी शामिल हैं। बता दें कि अपने इस शो में कार्तिक ने भारत की पहली कोरोना वायरस सर्वाइवर से बातचीत की।

देश की पहली सर्वाइवर ने बताई आपबीती

इस इंटरैक्शन में पता लगा कि कोरोना वायरस के सिम्टम्स हों तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं। कोरोना की पहली सर्वाइवर ने बताया कि ऐसी स्थिति में धैर्य रखना संतुलन बना कर रखना जरुरी है। इस तरह आप अपनी स्ट्रेंथ बनाए रखें। उन्होंने आगे बताया, &मेरी वुमन फ्रेंड्स हैं जिनके साथ मैं इंटरैक्शन करती हूं और वो मुझे इंस्पायर करती हैं। वो अलग- अलग बैकग्राउंड से आती हैं। मुझे लगता है कि उनसे इंट्रैक्ट करना और कई विषयों पर बात करना दिमाग को रिलैक्स करता है। मुझे इसलिए उनसे बात करना पसंद भी है और ये मुझे स्ट्रेंथ देता है।&य

Posted By: Vandana Sharma