Coronavirus : बाॅलीवुड के कई सेलेब्स इन दिनों कोरोना से जंग में देशवासियों का साथ दे रहे हैं। पीएम केयर फंड में कई सेलेब्स ने अपनी- अपनी हिस्सेदारी दिखाई है। वहीं अब इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का भी नाम जुड़ गया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : बाॅलीवुड के कई सेलेब्स व आम आदमी इस वक्त देश को महामारी से बचाने के लिए हर कोई पीएम रिलीफ फंड में अपनी क्षमता के अनुसार डोनेशन दे रहा है। इसमें अब माधुरी दीक्षित का भी नाम जुड़ गया है। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोरोना के खिलाफ देश की जंग में डोनेशन देने की बात अनाउंस की। माधुरी अपने पति श्रीराम नेने के साथ मिल कर पीएम केयर फंड में व महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान देने की घोषणा की है।

View this post on Instagram🙏🏼

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on Apr 1, 2020 at 12:36am PDT

माधुरी ने की ये पोस्ट

माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में नोट शेयर किया है। इस नोट में लिखा है, 'हम सभी को हाथ जोड़ कर इस महामारी के खिलाफ इंसानियत को जंग जीतने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अपना हिस्सा हम पीएम केयर फंड में और सीएम रिलीफ फंड महाराष्ट्र में डोनेट करके कर रहे हैं। चलिए एक- दूसरे की हिम्मत बनें। लव माधुरी और राम।'

माधुरी से पहले ये सेलेब्स कर चुके डोनेट

माधुरी दीक्षित से पहले ही कई बाॅलीवुड सेलेब्स ने देश के लिए कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में अपनी- अपनी हिस्सेदारी पूरी कर दी है। उन्होंने अपनी इच्छानुसार सरकार को डोनेशन दी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा और कई और स्टार्स। बात दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के देश भर में अब तक करीब 1637 केस दर्ज हो चुके हैं। ये आंकड़े हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए हैं।

Posted By: Vandana Sharma