Coronavirus : नाॅर्थ कोरिया इस बात का दावा कर रहा है कि उसके देश में में कोरोना वायरस का अब एक भी मामला नहीं बचा है। कोरोना जैसी महामारी से ये जंग देश ने कैसे जीती इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कई उपाय बताए हैं।

सुओल (एएफपी)। Coronavirus : नाॅर्थ कोरिया का दावा है कि वो कोरोनो वायरस से पूरी तरह मुक्त है।प्योंगयाॅन्ग के एक सीनियर स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक विश्व स्तर पर कोरोना के करीब 1 मिलियन मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पहले से ही अलग- थलग व परमाणु सशस्त्र नाॅर्थ कोरिया ने अपनी सीमाओं को इस वायरस के बारे में पता चलते ही बंद कर दिया था। बता दें कि नाॅर्थ कोरिया के पड़ोसी चीन से कोरोना के जनवरी के आसपास भारी संख्या में मामले सामने आए थे और चीन ने उससे रोकथाम के उपाय भी किए व अब वो कोरोना फ्री हो चुका है।

किस वजह से नाॅर्थ कोरिया में खत्म हुआ कोरोना

नाॅर्थ सेंट्रल इमर्जेंसी एंटी एपिडेमिक हेड क्वाटर्स के निदेशक पाक मायोंग सु ने बताया, 'कोरोना को रोकने के लिए जो प्रयास किए गए वो सफल रहे।पाक ने एएफपी को बताया कि कोरोना वायरस से सिर्फ एक ही व्यक्ति संक्रमित नहीं होता बल्कि पूरा देश ही हो जाता है पर हमारे देश में एक भी अबग व्यक्ति इससे संक्रमित नहीं है, देश तो दूर की बात है। हमने इसे रोकने के लिए निरक्षण किया और क्वाॅरंटीन का सहारा लिया। देश में आने वाले सभी लोगों की जांच हुई ताकि बाकियों को उनसे दूर रखा जा सके। हमने अपनी थल सीमाएं बंद करने के साथ ही समुद्री सीमाएं व हवाई अड्डे बंद कर दिए थे।'

खराब मेडिकल सिस्टम के बावजूद नार्थ कोरिया ने कोरोना से जीती जंग

लगभग हर देश में इस वक्त कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं या नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक विश्व स्तर पर अब तक करीब 1 मिलियन लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। बता दें कि नाॅर्थ कोरिया से पहले चीन ने भी कोरोना के अपने देश में खत्म होने का दावा किया था। दावा किया जा रहा है कि दुनिया भर में कोरोना से अब तक सिर्फ 45 हजार लोग बचाए गए हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना था कि नाॅर्थ कोरिया का मेडिकल सिस्टम इतना मजबूत नहीं है कि इस महामारी से लड़ पाए फिर भी उसने ये कर दिखाया।

Posted By: Vandana Sharma