Coronavirus के चलते चीन से वापस अपने देश लौटने की चाह रखने वाले लोगों को पाकिस्तान ने पहले वहीं रहने की सलाह दी थी। अब उसका एक और अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल वहां के एक अस्पताल ने सिंध प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज का इलाज करने से ही इनकार कर दिया है।

कराची (पीटीआई)Coronavirus पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इंजीनियरिंग के एक छात्र में कोरोना वायरस पाए जाने का मामला सामने आया है। वह कुछ ही दिन पहले चीन से लौटा था। चीनी विश्वविद्यालय में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का छात्र शाहजैब अली रहुजा कतर के माध्यम से चीन से वापस अपने देश लौटा। उसके भाई इरशाद अली ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'वह हमारी जिद पर शनिवार रात कराची लौट आया और शनिवार को डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलने के कारण वह कतर के रास्ते लौटा। उन्होंने उसे चीन में हवाई अड्डे पर और कराची में भी दिखाया लेकिन उसे कोई समस्या नहीं थीं। घर लौटने के बाद उसे बुखार और खांसी हुई और उसने कुछ दवाएँ लीं लेकिन जब उसकी नाक से खून आने लगा तो हम उसे अस्पताल ले गए।'

वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

उसके भाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठे और खैरपुर के पास पीर जोथ के एक सरकारी अस्पताल में नाक से खून बहता दिखा। वीडियो में, भाई ने दावा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें एक वार्ड में बंद कर दिया है और उनके भाई का इलाज करने से इनकार कर दिया है। इरशाद ने वीडियो में कहा, 'शाहजैब में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने हमें अलग कर दिया है।' उन्होंने आगे बताया कि उनका वीडियो वायरल होने के बाद, स्वास्थ्य अधिकारी शाहजैब को खैरपुर के सिविल अस्पताल में ले गए और उन्हें जांच व इलाज के लिए कराची भेजने का फैसला किया गया क्योंकि डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास खैरपुर में आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं।

Coronavirus: चीन में 490 से ज्यादा की मौत, यूएस एयरलाइंस ने हांगकांग के लिए उड़ानें की रद, जापानी क्रूज पर 10 यात्री मिले संक्रमित

आइसोलेशन वार्ड में मरीज को रखा गया

प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब उसे खैरपुर के सिविल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया है। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल पचुहो ने हालांकि, मीडिया को बताया कि शाहजैब में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाए दिए हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं।

Posted By: Mukul Kumar