Coronavirus Impact on IPL 2020 कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में अप्रैल में होने वाले आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के शामिल होने पर संदेह हो गया है।

कानपुर। Coronavirus Impact on IPL 2020 कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। हर देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जुटा है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने यहां के नागरिकों की ट्रैवलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी घर के बाहर नहीं निकल पाएंगे जिसके परिणाम स्वरूप उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल लग रहा। वैसे भी कोरोना से बचाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार की जिम्मेदारी नहीं

अब जब अप्रैल में इसी लीग की शुरुआत अगर होती है तो इसमें कंगारु क्रिकेटर्स के शामिल होने पर संशय है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कोई भी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक इस समय अपने देश से बाहर नहीं जा सकता। इस बात का एलान खुद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने किया है। हालांकि ये प्रतिबंध पूरी तरह से लागू नहीं है। यदि आप यात्रा करते हैं तो पेशेवर सुरक्षा सलाह जरूर लें। यही नहीं ऐसे समय में बाहर जाने पर बीमा पॉलिसी खत्म हो जाएगी, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार किसी की मदद नहीं करेगा।

Unprecedented travel restrictions have further complicated Australians' participation in the Indian Premier League https://t.co/0x9fhLx42X

— cricket.com.au (@cricketcomau) March 18, 2020अपने जोखिम में जाना होगा खिलाडिय़ों को

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने मंगलवार को कहा था कि खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत रूप से उनकी आईपीएल टीमों से अनुबंधित किया गया था। इस बार 2020 आईपीएल में उन्हें खेलना है या नहीं, यह उनका निजी फैसला होगा। खैर कंगारु क्रिेकटर्स इसमें हिस्सा नहीं लेते हैं तो उन्हें सभी कॉन्ट्रैक्ट रद करने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की अनुपस्थिति भारतीय फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा झटका होगी। इस बार आईपीएल में पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, आरोन फिंच और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जैसे धुरंधर कंगारु खिलाड़ी शामिल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari