Coronavirus जनऔषधि दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों से कोरोनोवायरस के बारे में अफवाहों से दूर रहने को कहा। इसके साथ ही हाथ मिलाने की बजाय करें नमस्ते करने और डॉक्टरों की सलाह का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनऔषधि दिवस के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से बात की। इस दाैरान उन्होंने लोगों से हैंडशेक से बचने और एक बार फिर 'नमस्ते' के साथ बधाई देने के लिए भी कहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है। हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाए, नमस्ते करना चाहिए।' मैं अपने साथी देशवासियों से अपील करता हूं कि वो कोरोनोवायरस के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें इस संबंध में डॉक्टरों की सलाह का पालन करने की आवश्यकता है।

जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाओं का लाभ मिल रहा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना पहल के प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि हर महीने, एक करोड़ से अधिक परिवारों को इन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाओं का लाभ मिल रहा है। गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है। इस समय देश भर में 6,000 जनऔषधि केंद्रों ने लोगों को 2,000-2,500 करोड़ रुपये बचाने में मदद की है। बाजारों 6,500 रुपये की कीमत पर बिकने वाली कैंसर की दवाएं इन जनऔषधि केंद्र में महज 850 रुपये की कीमत पर मिल रही हैं। पीएम ने इस दाैरान आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में करीब 90 लाख गरीब लोगों को आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिला है।

Posted By: Shweta Mishra