Coronavirus से संक्रमित होने वाली सिंगर Kanika Kapoor इस वक्‍त लखनऊ के पीजीआई अस्‍पताल में भर्ती हैं। उनके संपर्क में आये लोगों के 28 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)Coronavirus की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती सिंगर Kanika Kapoor की हालत में शनिवार को काफी सुधार आया। पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार उन्हे बुखार नहीं है। सुबह उन्हे कुछ दवाएं दी गई हैं। फिलहाल वो आराम कर रही हैं।

लोगों को घर पर किया गया क्वारेंटाइन

सिंगर कनिका कपूर सहित चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कनिका खुद लंदन से लखनऊ पहुंची थी, लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने छुपाई। बाद में खुद इंस्टाग्राम में बताया कि उनको कोरोना संक्रमण हुआ है। इसके बाद उनके संपर्क में आये अन्य लोगों की लिस्ट बनाकर खोज की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 40 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किये। इसके साथ ही कई लोगों ने विभाग में खुद ही फोन करके कनिका के संपर्क में होने की जानकारी दी। उनको घर पर ही क्वारेंटाइन किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

कनिका कपूर राजधानी लखनऊ में कई पार्टियों का हिस्सा रहीं थी, जिसमें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुये थे। उन्होंने जानकारी होते ही परिवार समेत खुद को आइसोलेट कर लिया। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। राहत की बात यह है कि रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में उनके संपर्क में आये अधिकारी, मंत्री ने थोड़ी राहत की सांस ली। फिलहाल वह 14 दिनों तक घर पर ही आइसोलेट रहेंगे।

Kanika Kapoor की गलती ने बढ़ाई कानपुर वालों की मुसीबत, रिश्‍तेदारों को भेजा गया आइसोलेशन में

विभाग लगातार सैंपल कर रहा कलेक्ट

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को भी टीम बनाकर सैंपल लेने के लिए भेजी गयी है। शुक्रवार सुबह लिये गये सभी सैंपल निगेटिव आये हैं। कनिका का जिनसे भी संपर्क हुआ है उन सभी की पहचान की जा रही है। गौरतलब है कि कनिका जिन पार्टियों में गई थी उनमें मंत्री, नेता, अधिकारी सहित शहर की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई थी।

28 लोगों की जांच हुई

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि कनिका के संपर्क में आये लोगों सहित आगरा, फिरोजाबाद, अयोध्या व शाहजहांपुर से कुल 45 सैंपल जांच के लिए आये थे। इनमें 28 सैंपल कनिका से संबंधित थे, जो सभी निगेटिव आये हैं। इसके साथ अन्य 17 सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

lucknow@inext.co.in

Posted By: Chandramohan Mishra