अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको देखते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

काबुल (एपी) अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट पैलेस में कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इस बात की जानकारी दी है क्योंकि वह इस विषय पर टिप्पणी करने के लिए अधिकृत नहीं था। फिलहाल, यह पता नहीं चला है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी किसी भी संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए थे या नहीं। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन मामलों के बाद कोरोना को लेकर उनका टेस्ट किया गया है या नहीं। प्रेसिडेंट पैलेस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गनी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, वह हर रोज अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

अफगानिस्तान में कोरोना के 993 मामले

अफगानिस्तान ने अब तक 993 कोरोना पॉजिटिव मामलों की सूचना दी है। वहीं, यहां तक कि शरणार्थियों की आवाजाही पर नजर रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन कार्यालय का कहना है कि पिछले दो महीनों में 200,000 से अधिक अफगानी ईरान से वापस लौटे हैं। बता दें कि ईरान में 82,000 से अधिक कोरोना के मरीज हैं और इससे वहां 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के प्रसार को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर में युद्ध के लिए संघर्ष विराम का आह्वान किया है लेकिन फिर भी अफगान प्रशासन और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में युद्ध चल रहा है।

Posted By: Mukul Kumar