Coronavirus कोरोना वायरस से यूपी भी काफी प्रभावित है। यहां पर बड़ी संख्या में मामले सामने आने से लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने का प्रयास हो रहा है। इस दाैरान गोरखपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी प्रभारी अक्षय कुमार मिश्रा भोजपुरी गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) (पीटीआई)। Coronavirus कोरोना वायरस को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देश में लॉडाउन है। कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में भी काफी ज्यादा है। पुलिस वाले यहां कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात जुटे हैं। ऐसे में गोरखपुर में तैनात एक रेलवे पुलिसकर्मी भोजपुरी गीत गाकर कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैल रहे हैं। जन-जन कर्फ्यू लगाई हो, कोरोना तोह के जाई के परी... (सभी लोग कर्फ्यू को फॅालो कर रहे हैं और कोरोना तुझको पीछे हटना होगा)। यह पोस्ट इंचार्ज अक्षय कुमार मिश्रा द्वारा गाया गया गीत है। ये गीत लोगों को इस वायरस से बचने के लिए अपनाए जाने वाले एहतियाती उपायों के बारे में बताता है। अक्षय कुमार मिश्रा के गाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों ने शेयर किया है। भोजपुरी भाषा में उनके गीत को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

मैंने धुन लोकप्रिय भोजपुरी लोक से ली

इस संबंध में मंगलवार को अक्षय कुमार मिश्रा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि यह गीत मेरे द्वारा लिखा गया है और मैंने धुन लोकप्रिय भोजपुरी लोक से ली है। इस क्षेत्र में भोजपुरी बोली और समझी जाती है इसलिए मैंने गीत के साथ जागरूकता पैदा करने का फैसला किया। बलिया के मूल निवासी और पिछले चार वर्षों से गोरखपुर में तैनात, अक्षय मिश्रा को उम्मीद है कि उनके प्रयासों से कोरोना वायरस के फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता और लॉकडाउन के बारे में जागरूकता पैदा होगी। अंत में उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरा गीत जागरूकता पैदा करेगा। यदि इससे थोड़ा भी फर्क पड़ा तो मैं धन्य हो जाऊंगा।

Posted By: Shweta Mishra