State Wise Hotspot in India: कोरोना वायरस पर लगाम लगाने की केंद्र सरकार की रणनीति के तहत अलग-अलग राज्‍यों में हॉटस्‍पॉट वाले जिलों की सूची बनाकर रेड जोन में आने वाले एरियाज में प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई पर अमल किया जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं हॉटस्‍पॉट वाले जिलों की ताजा सूची पर।

नयी दिल्ली (आईएएनएस)। State Wise Hotspot in India देशव्यापी लॉकडाउन के बाद, केंद्र सरकार की ओर से जारी 170 हॉटस्पॉट जिलों की सूची में सभी छह महानगर और अन्य बड़े शहर शामिल हैं। सूची में राष्ट्रीय राजधानी के सभी नौ जिले शामिल हैं। दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद सहित सभी प्रमुख महानगर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित हॉटस्पॉट की सूची का हिस्सा हैं। हॉट स्पॉट में 22 जिलों के साथ तमिलनाडु शीर्ष पर है जबकि राजस्थान और महाराष्ट्र 11-11 प्रत्येक के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

बड़े प्रकोप वाले हॉटस्पॉट जिलों की सूची

दिल्ली के नौ जिले हैं - दक्षिण, दक्षिण पश्चिम, शाहदरा, दक्षिण पूर्व , पश्चिम, उत्तर, मध्य, पूर्व और नई दिल्ली।
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्‍तनम सहित 11 हॉट स्पॉट हैं।
बिहार में एक हॉटस्‍पॉट सिवान है।
चंडीगढ़: पूरा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरबा है।
गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट सहित पांच जिले हैं।
हरियाणा में गुरुग्राम सहित चार हॉटस्‍पॉट हैं।
जम्मू और कश्मीर में पांच हैं, जिनमें श्रीनगर, जम्मू और बारामूला शामिल हैं।
कर्नाटक में बेंगलुरु शहरी, मैसूर, बेलगावी सहित तीन।
केरल में कासरगोड और कन्नूर सहित 6 जिले हैं।
मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित पांच हॉटस्‍पॉट हैं।
महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, सांगली, नासिक, ठाणे, नागपुर, औरंगाबाद 11 हैं।
ओडिशा में केवल खोर्धा है।
पंजाब में एसएएस नगर, जालंधर और पठानकोट सहित चार हैं।
राजस्थान में जयपुर सहित 11 हैं, जोधपुर, टोंक, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, भरतपुर, और कोटा।
तमिलनाडु में मदुरै, तूतीकोरिन, चेन्नई, सेलम, कडलूर, कोयम्बटूर, इरोड, और वेल्लोर, तेलंगाना सहित 22 हैं।
तेलंगाना में हैदराबाद, निजामाबाद और वारंगल हैं।
उत्तर प्रदेश में नोएडा, लखनऊ, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, और आगरा हैं।
उत्तराखंड में देहरादून है।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता और हावड़ा सहित चार हैं।

Coronavirus Red, Orange and Green Zones: किस आधार पर किसी जिले को इसमें किया गया शामिल, कैसे जाएगा रेड से ग्रीन जोन में

Posted By: Inextlive Desk