Coronavirus कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रविवार की रात 9बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी भी उतरीं। इस दाैरान मां बेटे ने पार्टी के प्रतीक चिन्ह लालटेन जलाई।

पटना (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राष्ट्रीय जनता दल की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पार्टी के चुनाव चिन्ह लालटेन जलाए। इस दाैरान राबड़ी के साथ उनके बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी लालटेन जलाए खड़े दिखे। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर लालटेन जलाने की पिक्चर भी शेयर की है। तस्वीरों में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव दोनों हाथों में जलती लालटेन लिए दिख रहे हैं। तेजप्रताप ने ट्विटर पर हिंदी में लिखा, जीवन की यात्रा का अर्थ है साथ-साथ चलना। हम उन सभी के साथ हैं, जो इस कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। हम लालटेन जलाकर कोविड 19 के कारण हुए अंधेरे को हराएंगे।

यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से...
हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे।। #9बजे9मिनट pic.twitter.com/h6K0sljvgm

— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 5, 2020राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा किसी को भी भुखमरी से नहीं मरना चाहिए

वहीं राबड़ी देवी ने भी ट्वीट किया किसी को भी भुखमरी से नहीं मरना चाहिए। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हर घर में रोशनी आए। खास बात तो राबड़ी के अलावा राज्य भर के राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का संदेश भेजने के लिए लालटेन जलाई। कई राजद नेताओं ने भी लालटेन जलाने की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

ग़रीबों के घर चूल्हा जले, कोई भूख से ना मरे। सबके घर एक समान रोशनी हो। यही ईश्वर से प्रार्थना है। #Corona pic.twitter.com/PwhyHii8Cj

— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 5, 2020 Posted By: Shweta Mishra