Coronavirus : सलमान खान ने अपने वादे के मुताबिक दिहाड़ी पर काम करने वाले हर वर्कर को मंगलवार के दिन 3000 रुपये की सहायता की। चलिए जानते हैं कि किस प्रोसेज की मदद से असल मजदूरों की लिस्ट तैयार कर सेलेब्स उन तक जरुरतमंद धनराशि पहुंचा रहे हैं।

मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus : सलमान खान ने दिहाड़ी पर काम करने वाले वर्कर्स के अकाउंट पैसे भेजने का काम शुरु कर दिया है। बुधवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लाइज (एफडब्लूआईसीई) ने इस बात की जानकारी जारी की। मालूम हो कि सलमान खान ने हाल ही में प्रण लिया था कि वो 25000 दिहाड़ी मजदूरों को लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक सहायता देंगे। एफडब्लूआईसीई के निदेशक बीएन तिवारी के मुताबिक मंगलवार को सलमान ने कई दिहाड़ी मजदूरों को 3000 रुपये तक की पेमेंट की है। एक सोर्स के मुताबिक सलमान दिहाड़ी वर्कर्स को तब तक आर्थिक सहायता देंगे जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती है और अगले महीने भी इसी तरह उन्हें मदद देंगे।

इन सितारों ने भी दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहायता

वहीं एफडब्लूआईसीई ने बताया कि यशराज फिल्म ने भी 5000 से 3000 वर्कर्स को आर्थिक मदद देने की बात कही है। सलमान खान के अलावा बाॅलीवुड के कई सेलेब्स दिहाड़ी मजदूरों की मदद को सामने आए। इनमें अजय देवगन और रोहित शेट्टी भी शामिल हैं। अजय ने 51 लाख रुपये डोनेट किए तो रोहित शेट्टी ने भी 51 लाख रुपये का दान दिया है। वहीं बोनी कपूर और अर्जुन कपूर ने भी आर्थिक सहायता दी है। मंगलवार को द फिल्म एंड टेलिविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी 1.5 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है।

इस प्रोसेज से मिल रही जरुरतमंदों तक पहुंचने की मदद

तिवारी ने बताया, 'एफडब्लूआईसीई जरुरतमंद वर्कर्स ओर मजदूरों की लिस्ट बनाती है और फिर सेलेब्स उनके अकाउंट में मनी ट्रांसफर करते हैं। फेडरेशन को मिले धनराशि में से 3 करोड़ रुपये अब तक महाराष्ट्र के 5 लाख वर्कर्स में बांट दिया गया है। अब हम 14 अप्रैल से कई चरणों में मनी ट्रांसफर का काम करेंगे। फिलहाल हम जरुरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार कर कर रहे हैं। फेडरेशन भी अपने तरफ से अंघेरी व जोगेश्वरी में रहने वाले वर्कर्स को अब तक 5000 राशन के पैकेट बंटवा चुकी है और आगे भी अपना योगदान देगी।'

Posted By: Vandana Sharma