Coronavirus के चलते दुसरे कई लोगों की तरह सोनू निगम भी आइसोलेशन में चले गए हैं। COVID-19 से बचाव के तरीकों को अपनाते हुए वे दुबई में सपरिवार अपने घर में बंद हो गए हैं और उन्होंने कहा है कि वे स्थिति के सामान्य होने तक भारत नहीं लौटेंगे। साथ ही एक दूसरे वीडियो में उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने अनुरोध करते हुए इस दौरान ऑनलाइन लाइव कांसर्ट करने का वादा भी किया

दुबई, (आईएएनएस)। Coronavirus: इस समय सारी दुनिया में COVID-1 को लेकर तनाव की सिचुएशन है, इसी के बीच गायक सोनू निगम जो इस समय दुबई में अपने परिवार के साथ हैं, ने खुद को अलग-थलग करने का फैसला लेने के साथ भारत ना आने का निर्णय लिया है। सोनू के मुताबिक वे 5 मार्च तक हिमालय में थे फिर उनका मुंबई में म्यूजिक कांसर्ट कैंसिल हो गया। जिसके बाद 17 मार्च से वे दुबई में अपने परिवार के साथ हैं। वे परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही एक अन्य वीडियो में उन्होंने सभी देश वासियों से रविवार 22 तारिख को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए भी कहा।

View this post on Instagram#safehands #socialdistancing #staysafe

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on Mar 19, 2020 at 5:54am PDT

परिवार के साथ रहना पसंद

सोनू का कहना है कि अब दुबई में ही चीजें नॉर्मल होने का वेट करेंगे। वे भारत की यात्रा करके हालात पर नजर रख रहे अधिकारियों पर काम का बोझ और नहीं बढ़ाना चाहतेऔर ना ही अकेले आइसोलेशन में फंसना चाहते हैं इसलिए वे इंडिया नहीं लौट रहे हैं।सोनू ने ये भी कहा कि वे अपने पिता और बहन के साथ रहना अच्छा लगता है लेकिन बाहर निकल कर वे दुबई और मुंबई के हवाईअड्डों पर वे इन्फेक्ट हो सकते हैं और अपने और दूसरों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। फिलहाल वे अपने बेटे निवान जो दुबई में पढ़ रहा है और उसका स्कूल बंद है के साथ घर के अंदर समय बिता रहे हैं।

View this post on Instagram#safehands #socialdistancing #staysafe

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on Mar 19, 2020 at 5:54am PDT

करेंगे ऑनलाइन कांसर्ट

सोनू ने अपने फैंस से कहा है कि घर से बाहर जाने से परहेज करें जब तक कि यह सुपर आवश्यक न हो। उन्होने संडे 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाये गए जनता कर्फ्यू यानि सेल्फ क्वाटराइन के अनुरोध को सफल बनाने की रिक्वेस्ट करते हुए इसे सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी बताया और कहा कि ऐसा जरूर करें। सोनू ने वादा किया कि देश में ना मौजूद होने के बावजूद वे इसमें सबका साथ देंगे और इस दौरान रात 8 बजे से लाइव ऑनलाइन कांसर्ट पेश करेंगे। इसे विभिन्न सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मों के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

Posted By: Molly Seth