Coronavirus से चीन में अब तक 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सिर्फ रविवार को इस खतरनाक वायरस से करीब 100 लोगों की जान चली गई है। अधिकारियों ने बताया कि इससे 40 हजार लोगों के संक्रमित होने की खबर है।

बीजिंग (आईएएनएस)Coronavirus ने चीन में 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है। अधकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस वायरस संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 हजार तक पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और झिंजियांग प्रोडक्शन व कंस्ट्रक्शन कॉर्प से 97 और मौतों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, कोरोना वायरस संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए हैं। आयोग ने बताया कि मरने वालों में 91 हुबेई प्रांत के, दो अनहुई के, एक-एक हीलोंगजियांग, जियांग्शी, हैनान और गांसु प्रांतों के हैं। उन्होंने बताया कि अन्य 4,008 नए संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं।

Coronavirus: भारत करेगा चीन की मदद, पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को लिखा खत

632 लोगों को दी गई छुट्टी

बता दें कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, जबकि 632 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। चीन में आधी रात तक इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 40,171 थी और 908 लोगों के मौत की पुष्टि हुई। रविवार के अंत तक, हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (SAR) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुल 36 मामलों की पुष्टि हुई, वहीं मकाऊ एसएआर में 10 और ताइवान में 18 मामलों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा, मकाऊ में एक और ताइवान में एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Posted By: Mukul Kumar