दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। दरअसल दो स्टाफ में संक्रमण पाए जाने के बाद इस तरह का कदम उठाया गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकरी दी। बता दें कि आठ मंजिला बीएसएफ हेड ऑफिस लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इसमें सीआरपीएफ मुख्यालय भी है। दो स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को बिल्डिंग सील कर दिया गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, 'फोर्स मुख्यालय में काम करने वाले बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल को 3 मई की देर रात कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह आखिरी बार 1 मई को कार्यालय में आए थे। वह दूसरी मंजिल पर एक कार्यालय में काम कर रहे थे। एहतियात के तौर पर मुख्यालय की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।'

संपर्क में आने वाले लोगों की हो चुकी है पहचान

जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, उनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें क्वारंटीन किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सभी का टेस्ट किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सभी उपस्थित कर्मचारियों ने कार्यालयों को खाली कर दिया और पूरे कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया है। बता दें कि सीमा रक्षक बल की कुल 55 सैनिकों में अब तक इस बीमारी का पता चला है। दिल्ली की जामा मस्जिद और चांदनी महल क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था के कर्तव्यों का पालन कराने वाली एक इकाई से 31 सैनिक संक्रमित हैं।

Posted By: Mukul Kumar