फेसबुक और इंस्टाग्राम ने फेस मास्क बेचने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कुछ व्यापारी कोरोना वायरस के आड़ में फयदा ना उठा सकें।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)फेसबुक और इंस्टाग्राम ने शनिवार को अपने प्लेटफॉर्म पर मेडिकल फेस मास्क बेचने वाले विज्ञापनों और कॉमर्स लिसिटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया ताकि लोगों को कोरोना वायरस आपातकाल का फायदा उठाने से रोका जा सके। फेसबुक पर ट्रस्ट / इंटेग्रिटी टीम (विज्ञापनों और व्यावसायिक उत्पादों के लिए) का नेतृत्व करने वाले रॉब लेदरन ने ट्विटर पर इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम मेडिकल फेस मास्क बेचने वाले विज्ञापनों और कॉमर्स सूचियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। हम COVID-19 की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और अगर हम लोगों को इस सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का फायदा उठाने की कोशिश करते देखें तो हम हमारी नीतियों में आवश्यक बदलाव करेंगे।'

स्वास्थ्य आपातकाल का फायदा उठाने वाले लोगों के खिलाफ है इंस्टाग्राम

वहीं, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने भी इसी तरह का कदम उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपूर्ति कम है, कीमतें ज्यादा हैं और हम इस सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का फायदा उठाने वाले लोगों के खिलाफ हैं। हम इसे अगले कुछ दिनों में रोल आउट करना शुरू करेंगे।' इसके अलावा, फेसबुक ने यह भी घोषणा की है कि उसके प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस से संबंधित सर्चों का जवाब स्वचालित पॉप-अप फीचर के जरिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की जानकारी के साथ दिया जाएगा। वहींअन्य तकनीकी कंपनियों ने भी बढ़ती कीमत और स्वास्थ्य संबंधी गलत सूचना को रोकने के लिए सख्त उठाया है।

अमेजन ज्यादा कीमत वाले ऑफर को खत्म करने के लिए कर रहा काम

अमेजन अपने प्लेटफॉर्म से हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क जैसे प्रोडक्ट्स पर 'उच्च मूल्य वाले ऑफर' को खत्म के लिए काम कर रहा है। वहीं, Ebay ने N95 और N100 फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और अल्कोहल वाइप्स के लिए सभी लिस्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Posted By: Mukul Kumar