पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल का सेमीफाइनल मैच आज खेला जाना था मगर मैच से एक घंटे पहले इसे रद कर दिया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया।

कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को अपने प्रमुख टी -20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया। आज से पीएसएल का नॉकआउट राउंड शुरु होना था। दोनों सेमीफाइनल मैच 17 मार्च को आयोजित होने थे। मगर मैच शुरु होने से कुछ घंटे पहले इसे स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। फाइनल मैच बुधवार को खेला जाना था। कोरोनो वायरस के आसपास के बिगड़ते परिदृश्य को देखते हुए पीसीबी ने पहले ही लीग को चार दिनों के लिए छोटा कर दिया था।

#HBLPSLV postponed, to be rescheduled. More here: https://t.co/up5ade4GOF

— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 17, 2020

पीसीबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीसीबी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, "एचबीएल पीएसएल 2020 को स्थगित कर दिया गया है।अब इसे पुनर्निर्धारित किया जाएगा।' मुल्तान सुल्तान को दोपहर 2 बजे गद्दाफी स्टेडियम में पेशावर ज़ालमी के खिलाफ खेलना था। वहीं शाम को इसी मैदान पर कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच होना था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, जो मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हैं ने ट्वीट किया, 'पीएसएल का अंत देखकर दुखी हूं, लेकिन सभी की सुरक्षा पहले जरूरी है। वैसे यह निर्णय पहले लिया जा सकता था। टेबल टॉपर को ट्रॉफी सौंप देनी चाहिए।'

Sad to see the PSL end, but health and safety of all concerned is the key, esp those who are travelling back to their homes.Perhaps the decision could have been taken earlier, with regards to the trophy...well the table-topper should be handed the trophy? 😊 @MultanSultans

— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 17, 2020आईपीएल पहले हो चुका रद

पीएसएल भले ही नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के बाद रद हुआ है मगर आईपीएल तो शुरु होने से पहले ही स्थगित कर दिया गया। 29 मार्च से शुरु होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग अब 15 अप्रैल तक टल गया है। सिर्फ क्रिकेट लीग ही नहीं, दुनियाभर के इंटरनेशनल सीरीज और मैच भी फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। अब तक कुल आठ इंटरनेशनल सीरीज कैंसिल हो चुकी हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari