देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए साई ने जवाहर लाल स्टेडियम दिल्ली सरकार को सौंप दिया है ताकि इसे क्वॉरंटीन में इस्तेमाल किया जा सके।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने सोमवार को कहा कि वह यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को दिल्ली सरकार को सौंप रहा है। ताकि सरकार कोरोना मरीजों का इलाज के लिए इसका क्वॉरंटीन में इस्तेमाल किया जा सके। देश में दिनों-दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। ऐसे में सरकार इस विकट स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही। जगह कम पडऩे पर अब स्टेडियमों का उपयोग किया जाएगा।

साई ने सौंपे स्टेडियम

इससे पहले जिलाधिकारी ने बड़े-बड़े स्टेडयिमों को सरकार को सौंपने की बात कही थी। इसके ठीक एक दिन बाद साई ने जवाहर लाल स्टेडियम को सरकार को सौंप दिया। खेल मंत्रालय ने 22 मार्च को घोषणा की थी कि देश भर में साई के सभी स्टेडियमों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में लाया जाएगा। बता दें कोरोना वायरस के देश में अब तक 1250 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में फैल रहा वायरस

चीन से पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का भारत में प्रकोप बढ़ता जा रहा। हालांकि सरकार ने इसे रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है मगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के बावजूद सोमवार को 227 नए मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। भारत के लिए अप्रैल के शुरुआती 15 दिन काफी अहम है, चूंकि भारत में मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई। ये खतरा ज्यादा न बढ़ जाए इसलिए अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari