कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने वीजा पर फिलहाल प्रतिबंध लगा रखा है। जिसके चलते पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद अपने वतन वापस नहीं लौट पा रहे। उन्हें मजबूरन जर्मनी में रुकना पड़ रहा।

चेन्नई (पीटीआई)। पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को मजबूरन जर्मनी में रुकना पड़ रहा। कोरोना वायरस के चलते भारतीय वीजा पर लगे प्रतिबंधो के कारण कोई भी व्यक्ति भारत से न बाहर जा पाएगा और न ही कोई यहां आ सकेगा। आनंद पिछले महीने ही जर्मनी में एक चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए थे और उन्हें सोमवार को भारत लौटना था मगर भारत सरकार के वीजा प्रतिबंध के चलते आनंद बैन हटने तक भारत वापस नहीं आ सकते। ऐसे में अब वह जर्मनी के फ्रेंकफुर्ट में ठहरे हुए हैं।

भारत वापस आने में लगेगा वक्त

भारत वापस आने में आनंद को अभी वक्त लग सकता है, ऐसे में वह बतौर कमेंटेटर नई पारी की शुरुआत करने जा रहे। मंगलवार से रूस में एफआईडीई टूर्नामेंट शुरु हो रहा। यह एक चेज प्रतिस्पर्धा है जिसमें आनंद कमेंट्री करेंगे, हालांकि उनकी पत्नी की मानें तो आनंद जर्मनी से इस टूर्नामेंट की कमेंट्री करेंगे। आनंद की पत्नी अरुणा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'वह एक वेबसाइट के लिए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री करेंगी। इससे वह व्यस्त भी रहेंगे'। वतन वापसी को लेकर अरुणा का कहना है अभी उनके पास इंतजार करने के लिए अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

फोन के जरिए संपर्क में हैं

अरुणा ने आगे कहा, 'वह फ्रेंकफुर्ट के पास है। सभी यात्रा प्रतिबंधों और सलाह के साथ, हमें उसकी वापसी की योजना के संबंध में इंतजार करना और देखना होगा। स्थिति फिलहाल काफी कठिन है।' अरुणा के मुताबिक, आनंद एहतियात के तौर पर लोगों से दूरी बनाकर रखे हैं। हालांकि ये काफी नया है, पहले ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ मगर हम उनसे फोन और वीडियो कॉल के चलते लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari