कोरोना वायरस से लडऩे के लिए पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का समर्थन करना युवराज सिंह को महंगा पड़ गया। युवी को जमकर ट्रोल किया जा रहा हालांकि इस पूर्व खिलाड़ी ने बाद में एक और पोस्ट कर सबकी बोलती बंद कर दी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की चैरिटी के लिए दान मांगने वाली युवराज की सोशल मीडिया पोस्ट इस समय काफी चर्चा में है। युवराज को पाक क्रिकेटर का समर्थन करने पर ट्रोल किया जा रहा। हालांकि मामला बढ़ता देख बुधवार को भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी को चोट पहुंचाने का नहीं है उन्होंने सिर्फ मदद के लिए अफरीदी का समर्थन किया था। युवराज ने टीम के पूर्व साथी हरभजन सिंह के साथ मिलकर ट्विटर संदेश पोस्ट किया जिसमें कोविड ​​-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए अफरीदी की चैरिटी फाउंडेशन को दान देने का आह्वान किया गया था।

pic.twitter.com/7h0t9009Gz

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 1, 2020

युवराज ने सबकी बोलती बंद की

युवी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोगों ने इसे भारत बनाम पाकिस्तान से जोड़ा। इस पर युवराज ने बुधवार को एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे वास्तव में समझ नहीं आया कि कमजोर लोगों की मदद करने का एक संदेश राजनीति कैसे हो सकता है। मैंने उस मैसेज के माध्यम से यह कहना चाहता था कि हमारे संबंधित देशों में लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मदद मिल सके, मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।" युवी नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा ब्लीड ब्लू रहूंगा और हमेशा मानवता के लिए खड़ा रहूंगा। जय हिंद।'

दोनों देशों में है कोरोना का कहर

अफरीदी ने युवराज और हरभजन दोनों को उनकी दान पहल का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया था। भारत और पाकिस्तान दोनों में सैकड़ों लोग घातक कोरोनवीरों से संक्रमित हैं, जिसने दुनिया भर में 45,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। भारत में, मरने वालों की संख्या में 40 तक पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या पाकिस्तान में 26 पर पहुंच गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari