पेट्रोलियम मंत्रालय में जासूसी कांड के खुलासे के बाद दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एनर्जी कंसल्‍टेंट प्रयास जैन के ऑफिस में छापा मारा. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने नोयडा स्थित पेट्रोकेमिकल कंपनी के ऑफिस पर भी छापा मारा है.


पेट्रोकंपनी के दफ्तर पर छापादिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोयडा स्थित जुबिलेंट एनर्जी के सीईओ सुभाष चंद्रा को सुबह प्रयास जैन के ऑफिस ले जाया गया. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने सुभाष चंद्रा को चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अरेस्ट किया था. इसके बाद पुलिस की टीम उसे जुबिलेंट एनर्जी के नोयडा ऑफिस ले गई. इस दौरान पुलिस टीम ने जुबिलेंट एनर्जी के नोयडा ऑफिस में डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए तलाशी अभियान चलाया.जारी रहेगी छापामारी
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आवश्यक स्थानों की तलाशी ले ली है लेकिन जरूरत पड़ने पर छापामारी अभियान को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में नए स्थानों पर भी छापे मारे जा सकते हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए सीनियर ऑफिशियल्स को आज पुलिस अदालत ने एक अदालत में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए हिरासत की मांग की. इसके साथ ही बस्सी ने बताया, 'हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ चल रही है. उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. हम अदालत से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध करेंगे ताकि हम उनसे आगे की पूछताछ कर पाएं.  पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि मामले की जांच चल रही है और जब आरोपपत्र दायर किया जाएगा तब यह (जांच) समाप्त होगी.' इन पांच लोगों की पहचान RIL के शैलेष सक्सेना, Essar के विनय कुमार, केयर्न से के के नाईक, जूबिलैंट एनर्जी के सुभाष चंद्रा और ADAG Reliance के रिषि आनंद के रूप में हुई है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra