PATNA(24 Feb): पटना नगर निगम में अगर आपको जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना या नक्शा पास कराना हो, तो अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निगम में यह सेवा बुधवार से शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार ने ई-म्यूनिसपलिटी की शुरुआत करते हुए शहरवासियों को यह सौगात दी। वैसे निगम के वेबसाइट पर पहले से भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।

यह काम हुआ आसान

- जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना

- नक्शा पास कराना

- प्रोपर्टी टैक्स जमा करना

- आरटीआई के तहत जानकारी एकत्रित करना

- निगम के रोजाना कार्यो की जानकारी प्राप्त करना

इन परेशानी से मिली मुक्ति

- किसी भी कार्य के लिए निगम का बार-बार चक्कर लगाना

- किसी कार्य के लिए संबंधित कर्मचारी का इंतजार करना

- निगम में दलालों का वर्चस्व

- आए दिन कर्मचारियों की हड़ताल से होने वाला प्रभावित काम

- आवेदन के बाद भी काम पूरा होने में अधिक समय लगना

यह सुविधा पहले से उपलब्ध

- अपना पटना मोबाइल एप (शिकायत व उसका निवारण)

- अपने शिकायत की वास्तविक स्थिति जानने

- प्रोपर्टी टैक्स जमा करने

- मृत पशु को ले जाने फोन नम्बर

- शिकायत के लिए हेल्प लाइन व ईमेल आईडी

Posted By: Inextlive