पुलिस की विजिलेंस टीम ने फ्राइडे को यूपीसीएल के जेई को 75 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जेई एक व्यक्ति से बिजली कनेक्शन और पोल लगाने के एवज में 75 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। सैटरडे को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


देहरादून (ब्यूरो)। विजिलेंस के मुताबिक एक व्यक्ति ने बीते 15 जनवरी को जेई के खिलाफ कंप्लेन की थी। बताया था कि उसने अपने घर पर स्थायी बिजली का कनेक्शन लगाने व बिजली का पोल लगवाने के लिए यूपीसीएल के सेलाकुई स्थित सब स्टेशन में एप्लाई किया था। आरोप लगाया कि सब स्टेशन के जेई मुनीश कुमार ने कनेक्शन करने और पोल लगाने के लिए 85 हजार रुपये की डिमांड की। कंप्लेनर ने जेई से रकम कम करने की बात कही तो 75 हजार रुपये में डील हुई।पड़ताल से आरोप सही पाए गए
जेई ने रकम मिलने के बाद ही काम करने की बात कही। विजिलेंस ने पूरे मामले की पड़ताल की तो आरोप सही पाए गए। फ्राइडे को विजिलेंस की योजना के तहत कंप्लेनर तय रकम को लेकर सब स्टेशन सेलाकुई पहुंचा, जैसे ही उसने जेई को रिश्वत की रकम दी, विजिलेंस ने जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। सैटरडे को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।dehradun@inext.co.in

Posted By: Dehradun Desk