prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: होमगार्ड भर्ती घोटाले के मामले में सिविल लाइंस थाने में इंस्पेक्टर अंतिम कुमार सिंह और मनीषा नामक महिला के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। होमगार्ड्स के मंडलीय कमांडेंट रामकृष्ण की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित अंतिम कुमार इस वक्त गोरखपुर के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में तैनात हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2018 में 80 पदों के लिए होमगार्ड्स की भर्ती हो रही थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें दो लोगों के बीच पैसे के लेनदेन की बात हुई थी। वायरल ऑडियो जब संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा, तो खलबली मच गई। यह मामला शासन स्तर तक पहुंचा तो भर्ती निरस्त करते हुए जांच बैठा दी गई। शासन स्तर से आए आदेश के बाद ऑडियो प्रकरण की जांच कमांडेंट रामकृष्ण को दी गई। जांच में पता चला कि इंस्पेक्टर अंतिम कुमार सिंह व मनीषा नामक एक महिला के बीच बातचीत हुई। वायरल ऑडियो में यह साफ सुना गया कि अभ्यर्थी पंकज का चयन हो गया है और दिलीप का चयन न होने पर उसे 80 हजार रुपये वापस किए गए हैं। हालांकि मनीषा कौन है और कहां की रहने वाली है। जांचकर्ता अधिकारियों को उसके बारे में नहीं पता चल सका है। संबंधित अधिकारी द्वारा जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स को भेज दी गई थी। कुछ दिन पहले मामले में एफआइआर दर्ज करने का आदेश एसएसपी प्रयागराज को मिला और फिर रिपोर्ट दर्ज हुई। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस शिवमंगल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। मामले की विवेचना सीओ द्वारा की जा रही है।

Posted By: Inextlive