मुम्बई से आए कास्मेटिक सर्जन डॉ। विजय शर्मा ने साझा किए अनुभव

ALLAHABAD: नेता, अभिनेता, खिलाड़ी ही नही, अब तो दादा-दादी भी खूबसूरत दिखने के लिए कास्मेटिक सर्जरी को फॉलो कर रहे हैं। यह कहना है मुंबई के कास्मेटिक सर्जन डॉ। विजय शर्मा का। बुधवार को जीवन ज्योति मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल रामबाग में एडवांस्ड ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर के उदघाटन के मौके पर उन्होंने यह बात कही। कहा कि बदलते जमाने में दादा-दादी के उम्र के लोगों में कॉस्मेटिक सर्जरी के प्रति रुझान देखा जा रहा है। स्मार्ट और सुंदर दिखने की चाह में 29 से 76 साल तक के लोग सर्जरी के लिए तैयार हैं।

लोकप्रिय है फेस बैंड

उन्होंने कहा कि बड़े ही नही बल्कि छोटे शहरों के लोग भी चेहरे और नाक की सर्जरी के इच्छुक हैं। डॉ। विजय शर्मा ने कई मरीजों की जांच की जो कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना चाहते हैं। साफ्टवेयर के जरिए उनको सर्जरी के बाद फेस चेंजेस के बारे में बताया और कुछ सर्जरी भी की। उन्होंने कहा कि इन दिनों फेस बैंड तकनीक काफी लोकप्रिय हो रही है। जीवन च्योति मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर खुलने के बाद शहर में लिपोसक्शन, फेसलिफ्ट, सिलिकॉन इम्प्लांट, नोस शेपिंग, आईिलड सर्जरी, केमिकल पीलिंग, हेयर ट्रांसप्लांट आदि एडवांस्ड सर्जरी उपलब्ध होंगी। एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक ओंको एंड बैरियाट्रिक सर्जन डॉ। अर्पित बंसल ने बताया कि डॉ। विजय शर्मा जीवन च्योति हॉस्पिटल में अगस्त के प्रथम सप्ताह में परामर्श एवं कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे डॉ। शर्मा ने बताया कि अच्छे क्वालिटी के इम्प्लांट गाल, जबड़ा, नाक में आसानी से मिल जाते हैं जिससे संक्त्रमण या कोई और खतरा नहीं रहता।

Posted By: Inextlive