- मजदूरों में मची अफरा-तफरी, लोगों ने आग पर पाया काबू

- देर से पहुंचने पर दमकलकर्मियों से भीड़ की हुई नोकझोंक

कंकरखेड़ा : थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर में बुधवार को रुई की एक फैक्ट्री में आग लग गई। इससे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। आरोप है कि दमकल की गाड़ी न पहुंचने पर लोगों ने स्वयं आग पर काबू पाया। बाद में पहुंचे दमकलकर्मियों से लोगों की नोकझोंक हुई।

दमकलकर्मियों का घेराव

लाला मोहम्मदपुर निवासी इंद्रसेन पुत्र किशोरीलाल की रुई भरने की फैक्ट्री है। बुधवार को मजदूर गद्दों में रुई भरने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में आग लग गई। इससे मजदूरों में भगदड़ मच गई। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने स्वयं ही भीषण आग पर काबू पाया। घंटों बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों का लोगों ने घेराव किया और जमकर हंगामा किया। लोगों की दमकलकर्मियों से जमकर नोक-झोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया। आग लगने से इंद्रसेन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।

Posted By: Inextlive