गौरक्षकों व बजरंग दल के डर से उठाया कदम

Meerut। नौचंदी थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। बजरंग दल व हिंदू संगठन से घबराए पार्षद अब्दुल गफ्फार ने अपनी दो साल की गाय को पुलिस के हवाले कर दिया। उनका कहना था कि अगर वह गाय कहीं रिश्तेदारों में भेजते हुए पाए गए तो हिंदू रक्षक दल उनके साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। गौकशी का झूठा आरोप लगाकर थाने में बंद भी करवा सकते है।

यह है मामला

पार्षद अब्दुल गफ्फार का कहना है कि एक दिन पहले ही किसी डेयरी वाले ने पालने के लिए गाय खरीदी थी। बजरंग दल ने डेयरी वाले के साथ मारपीट व लूटपाट की थी। उसके उपर गौकशी का आरोप लगाते हुए थाने में बंद करवा दिया था। इसी के डर से उन्होंने अपनी गाय को नौचंदी पुलिस के सुपुर्द कर ि1दया है।

दो साल पहले

उन्होंने कहा कि दो साल पहले उन्होंने पड़ोसी से बछिया ली थी। अब वह बड़ी हो गई है। उन्होंने उसका नाम अनामिका रखा हुआ है। अब गौरक्षक के डर से उन्होंने उससे थाने में जमा करवा दिया है।

Posted By: Inextlive