- अब दो शिफ्ट में सुबह आठ से रात आठ बजे मिलेगा नक्शा

PATNA : अब आपको अपनी जमीन के नक्शे के लिए न तो भटकना होगा और न ही सर्वेक्षण कार्यालय मेंद लाइन लगनी पड़ेगी। मिनटों में प्रिंट होकर आपको नक्शा मिल जाएगा। गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग के काउंटरों से भू-नक्शा अब दो शिफ्ट में मिलेगा। सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक ग्राहक मिनटों में नक्शा ले सकते हैं। काउंटर के साथ नक्शा प्रिंट करने वाली मशीनें भी बढ़ाई जाएंगी।

लगा दी शिकायतों की झड़ी

मंत्री ने नक्शा लेने के लिए काउंटर पर खड़े लोगों से बातचीत की तो शिकायतों की झड़ी लग गई। यहां दलालों की सक्रियता, अक्सर मशीन खराब रहने, स्याही और कागज के अभाव में नक्शा न मिलने समेत अन्य शिकायतों को मंत्री ने गंभीरता से लिया।

टोकन सुविधा होगी शुरू

नक्शा लेने के लिए सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग आने वाले ग्राहकों के लिए वे¨टग हॉल बनाया जाएगा। यहां बैठने और पीने के पानी की सुविधा होगी। नक्शा लेने के लिए काउंटर पर ग्राहकों को खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। काउंटर से एक टोकन दिया जाएगा। नंबर के अनुसार काउंटर पर आकर नक्शा लेंगे।

Posted By: Inextlive