RANCHI : भगवान बिरसा मुंडा जू, ओरमांझी में महीनों से तन्हाई में रह रहे 'शिवा' को दो नए साथी मिल गए हैं। मंगलवार को यहां दो नए मेहमान आए हैं। एनिमल एक्सचेंज स्कीम के तहत हैदराबाद के नेहरु जूलॉजिकल पार्क से बाघ की एक जोड़ी बिरसा जू में लाई गई है। इसमें साढ़े चार साल की 'अनुष्का' और पौने तीन साल का 'मल्लिक' है, जबकि यहां से लेपर्ड कैट और हाइना की एक जोड़ी हैदराबाद जू भेजी गई है। मालूम हो कि हैदरबाद जू से बाघ की जोड़ी को लाने के लिए 24 फरवरी से यहां के जू से एक टीम हैदरबाद गई थी। यह टीम मंगलवार को सड़क मार्ग से इसे लेकर रांची पहुंचीं।

जू की बढ़ी रौनक

पिछले वर्ष 23 दिसंबर को बिरसा मुं़डा जू में बाघ सुग्रीव और बाघिन तेस्जविनी की मौत के बाद फिलहाल एख मात्र बाघ शिवा ही जू में बचा है। 'मल्लिक' और 'अनुष्का' के आने से बाघ शिवा को साथी मिल गया है। इतना ही नहीं, इनके आने से जू की रौनक भी बढ़ गई है। जू के वेटनरी डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि बाघ की यह जोड़ी पुरी तरह स्वस्थ है। इनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है। एक दो-दिन में ये दोनों यहां के एनवायरमेंट से एडजस्ट कर जाएंगे। इसके बाद इन्हें विजिटर्स देख सकेंगे।

Posted By: Inextlive